Cheetahs Returns: रफ्तार के किंग की 70 साल बाद फिर हुई भारत में वापसी, PM मोदी के जन्मदिन पर चीतों की वापसी
Cheetahs Returns: रफ्तार के किंग की 70 साल बाद फिर हुई भारत में वापसी, PM मोदी के जन्मदिन पर चीतों की वापसी
कुनो नेशनल पार्क में
कुनो नेशनल पार्क में
अत्याधिक शिकार के कारण विलुप्त हुए थे भारत से चीते, 70साल के बाद फिर से भारत में लौटे चीते।
मध्यप्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में 8 चीतों को लाया गया है।
विशेष प्लेन से आए
विशेष प्लेन से आए
8500 KM की सफर कर यह चीते विशेष प्लेन से ग्वालियर MP लाए गए। उसके बाद 3 हेलिकॉप्टर से उन्हे कुनो नेशनल पार्क लाया गया।
चीतों का खास खयाल
चीतों का खास खयाल
आसपड़ोस के 90 गावों से 450 के करीब चिता मित्रों को चुना गया है। चीतों से डरकर आसपास के गांव वाले उन्हें चोट न पहुंचाए यह जिम्मेदारी चिता मित्रों की होगी।
मोदीजी ने खींचा लीवर
मोदीजी ने खींचा लीवर
आसपड़ोस के 90 गावों से 450 के करीब चिता मित्रों को चुना गया है। चीतों से डरकर आसपास के गांव वाले उन्हें चोट न पहुंचाए यह जिम्मेदारी चिता मित्रों की होगी।
भारत का आखरी चिता
भारत का आखरी चिता
कोरिया जिला छत्तीसगढ़ के गाँव वालों की बिनती पर 1947 में महाराजा रामानुज प्रताप ने आखरी तीन चीतों को मारा था।
जैव विविधता में वृद्धी
जैव विविधता में वृद्धी
चीतों के आने से घास के मैदानों की प्राकृतिक परिस्थिती में सुधार आना शुरू होगा। कुनो नेशनल पार्क के आसपास के इलाखों मे पर्यटन के नये अवसर खुलेंगे।
नये मेहमानों का स्वागत
नये मेहमानों का स्वागत
नये आए इन चीतों के लिए खास शिकार करने के लिए कई सारे जानवर इनके बाड़ों में छोड़े गए है। चिता 2-3 दिन में एक बार शिकार करते है।
रोचक विषयों के लिए और नई जानकारी के लिए हमसे जुडने के लिए नीचे क्लिक करें ।