Eid Mubarak Wishes 2024 in Hindi: रमजान का पाक महीना खत्म होते होते भारत में 11 अप्रैल को ईद का त्योहार मनाया जाएगा. इस ईद को रमज़ान ईद या ईद उल् फित्र कहा जाता है।
ईद मुबारक विशेज इन हिंदी (Eid Mubarak Wishes in Hindi)
1.लाती है ढेरों खुशियां ईद,
मिटाती है दिलों की दूरियां ईद,
खुदा का नायाब तोहफा है ईद,
हम भी दिल से आपको कहते हैं हैप्पी ईद
2.रब से बस यही दुआ मांगते हैं ईद के दिन,
खुशियों से भरी हो जिंदगी आपकी ईद के दिन,
आपके सभी कष्टों का अंत हो जाए ईद के दिन,
ईद के इस चांद की चरह दमकता रहे आपका हर दिन
ईद मुबारक!
3.चांद सा खिले सबका चेहरा,
कोई न रहे बेसहारा,
आप सभी को मेरी तरफ से,
मुबारक हो ईद का त्योहार प्यारा!
4.चांद सा रोशन हो ईद का दिन तुम्हारा,
इबादत से भरा हो हर दिन तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी,
यह अल्लाह से है, दुआ हमारी।
ईद मुबारक!
5. दुआ है हमारी हर कदम पर आपको खुशियों की बहार मिले,
पूरी उम्र अपनों का खूब प्यार मिलें,
खिलती रहे तमन्नाएं फूलों की तरह,
अल्लाह करें ऐसी ईद की खुशी आपको बार-बार मिलें.
ईद मुबारक
6. रमजान के पाक महीने के बाद मीठी ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने साथ लाया है,
अल्लाह ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद-उल-फितर का त्योहार आया है.
आप सभी को दिल से ईद मुबारक !
7. ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वे तुझे तो
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना
Eid Mubarak
ईद मुबारक मैसेज इन हिंदी (Eid Mubarak Message in Hindi)
8.ऐ रूठे हुए दोस्त मुझे इतना बता दे
क्या मुझसे गले मिलने का अब मन नहीं होता
बच्चों की तरह दौड़ के आ सीने से लग जा
ये ईद का दिन है कोई भी दुश्मन नहीं होता।
ईद मुबारक!
9.जलाओ चिराग दिल के, ईद का दिन है आया,
झूम के गाओ तराने खुशी के, ईद का दिन है आया,
भुला दो सारे गमों को दिल से, ईद का दिन है आया,
बज्म सजाओ खुशी से ईद का दिन है आया।
ईद मुबारक स्टेटस इन हिंदी (Eid Mubarak Status in Hindi)
10.ईद की ये रात लाई है खुशहाली साथ,
अपनों से मिलना होगा,स्वादिष्ट पकवानों का सेवन होगा,
मिलकर करेंगे दुआएं जब खुश हो जाएंगे सब,
एक दूसरे को फिर गले लगाएंगे मिलकर ईद मनाएंगे।
11.दीद तेरी जिसे नसीब है,
दुनिया में वही खुशनसीब है,
तेरी यादों में बसी जिंदगी मेरी,
तेरी एक झलक पाना ही मेरी ईद है।
12.हर ख्वाहिश हो मंजूर -ए-खुदा,
मिले हर कदम पर राजा -ए- खुदा,
फना हो लब्ज़ -ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत ए खुदा
ईद मुबारक!
ईद मुबारक शायरी (Eid Mubarak Shayari 2024)
13.समुंदर को किनारा, चांद को सितारा हो मुबारक,
फूलों को खुशबू तो दिल को दिलदार हो मुबारक,
हमारे सबसे करीबी हैं आप,आपको ईद का ये त्योहार हो मुबारक
ईद मुबारक!
14.ऐ हमसे खफा दोस्त मुझे बस इतना बता दें,
क्या मुझसे बातें करने का तेरा मन नहीं होता,
दौड़ कर समां जा मेरी इन खुली बाहों में,
आज ईद है इस दिन कोई रुसवा नहीं होता।
15. सभी गम भुलाओ
गाओ खुशियों के गीत
यही पैगाम लेकर आई है ईद
ईद मुबारक!
16. जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमें कोई दुख और कोई गम न हो!
ईद मुबारक
17. ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां
ईद मिटा देती है इंसान की दूरियां
ईद है खुदा का एक नायाब तबारक
इसलिए कहते हैं ईद मुबारक
Happy Eid
18. तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए.
ईद मुबारक
19. ईद-उल-फितर के इस मुबारक मौके पर
अल्लाह का आशीर्वाद आपके जीवन को खुशी
शांति और समृद्धि से भर दे. ईद मुबारक!”
20. जैसा कि हम रमजान को अलविदा कह रहे हैं
ईद की भावना आपके दिल को खुशियों से और आपके घर को हँसी से भर दे
आपको ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं!”